बदायूँ: उत्तर प्रदेश में बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर ताल के निकट स्थित दरगाह कॉलोनी में कल देर रात ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी के घर में बदमाशों ने धावा बोलकर परिजनों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर सोना, जेवर सहित लाखों रुपये की लूट की। बदायूं के ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी हाजी मोहम्मद हसनैन पुत्र हनीफ तथा उनका भतीजा अरकान ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सागर ताल दरगाह कॉलोनी में अपना मकान बनाया है। हाजी हसनैन ने बताया कि कल देर रात डेढ़ बजे के आसपास कुछ बदमाश जाल के रास्ते से उनके घर में घुस गए और परिवार के लोगों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और घर में जमकर लूटपाट की। हसनैन और उनके परिजनों का कहना है की नकदी सोना जेवर सहित लगभग दस लाख रुपये बदमाशों ने उनसे लूटे है। उन्होंने कहा कि छह से सात बदमाश घर के अंदर घुसे थे।