Raipur Double Murder: रायपुर पुलिस ने खौफनाक डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने अपनी महिला लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर दूसरी महिला और उसकी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी के सर पर इस कदर वहशीपन सवार था कि उसने महिला की नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ भी दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी का मृतक महिला के साथ अवैध संबंध थे।
इस वजह से की हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक महिला आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी के कारण आरोपी और उसकी लिव इन पार्टनर ने मिलकर महिला की धरसींवा थाना क्षेत्र और महिला की नाबालिग बेटी की खमतराई थाना क्षेत्र में हत्या की। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने हत्या के बाद नाबालिग की लाश के साथ दुष्कर्म किया था।
शक न हो इसलिए नाली में फेंका लड़की का शव
आरोपियों ने हत्याकांड को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। अलग-अलग क्षेत्रों में हत्या की वारदात को अंजाम इसलिए दिया, ताकि पड़ोसियों को इस बारे में शक न हो। आरोपियों के खिलाफ धरसींवा और खमतराई में मुकदमा दर्ज किया गया है। सबूत छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने लड़की के शव को रोड किनारे नाली में फेंक दिया था।
10 टीमों का किया गठन
पुलिस को जब शव मिले तो मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट सहित 10 स्पेशल टीम का गठन किया। इस टीम में खमतराई थाना पुलिस और सिलतरा चौकी पुलिस भी शामिल थी।
30 किमी के दायरे में खंगाले सीसीटीवी
घटनास्थल ब्लाइंड स्पॉट होने के कारण पुलिस ने 30 किमी के दायरे के हजारों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। वहीं, तीन लाख से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों का एनालिसिस किया गया। वहीं, घटनास्थल से सबूतो को इकट्ठा किया गया।
20 दिन तक गांव में रुकी टीम
पुलिस की एक टीम ने लगातार 20 दिनों तक गांव में रहकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही क्राइम सीन भी रिक्रिएट किया गया। दोनों आरोपियों के पास घटना में प्रयोग किया चाकू, ई-रिक्शा और दो मोबाइलों को जब्त किया गया।